बॉलीवुड के रणवीर सिंह व यामी गौतम जैसे युवा कलाकार महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्मोद्योग का सबसे स्टाइलिश अभिनेता मानते हैं। उनके लिए वह स्टाइल आइकन हैं। रणवीर ने गुरुवार को वॉग ब्यूटी अवार्ड्स में संवाददाताओं से कहा, "अब तक के सितारों में अमिताभ सबसे स्टाइलिश हैं। वह कई सालों से स्टाइल आइकन बने हुए हैं। वह हमेशा सर्वश्रेष्ठ ढंग से तैयार होते हैं। वह सर्वश्रेष्ठ स्टाइल आइकन हैं।"
यामी और रणवीर के अलावा दीया मिर्जा, सोनम कपूर, कुणाल कपूर, आलिया भट्ट, डायना पेंटी, अदिति राव हैदरी व सोफी चौधरी जैसे कलाकार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
'शूटआउट एट लोखंडवाला' व 'क्यूं! हो गया ना' में अमिताभ के साथ काम कर चुकीं दीया को भी वह सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं।
उन्होंने कहा, "वह खुद को वास्तव में बहुत शांत ढंग से पेश करते हैं। इस उम्र में वह जो कर रहे हैं और जिस तरह से कर रहे हैं वह बहुत शांत है।"
इस साल फरवरी में हुए एक सर्वेक्षण में बिग बी को सबसे स्टाइलिश आइकन चुना गया था।
कुणाल ने कहा, "अमिताभ से ज्यादा स्टाइलिश कोई नहीं है। वह 70 साल के हैं और अब भी हमेशा बहुत अच्छे ढंग से खुद को पेश करते हैं। वह कुछ भी पहन सकते हैं। वह बेहद स्टाइलिश हैं।"

Sunday, August 04, 2013 17:44 IST