अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को शुक्रवार को तेलंगाना विरोधी कार्यकर्ताओं ने घेर कर आंध्र प्रदेश के विभाजन पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी। तमन्ना ने हालांकि, इससे इंकार कर दिया।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "वह अजित कुमार के साथ उनकी आने वाली तमिल फिल्म के सेट पर जा रही थीं। विशाखापट्टनम से ओडिशा जाते समय तेलंगाना विरोधी कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को रोक दिया और आंध्र प्रदेश के पक्ष में नारे लगाने की मांग की।"
उन्होंने कहा, "उनके पिता ने घटना के संबंध में हमें बताया। न तमन्ना ने नारेबाजी की और न ही राज्य के विभाजन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह हर किसी को एक तरह से देखती हैं और इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहतीं। जब उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया तो कोई समस्या खड़ी किए बगैर उन्हें जाने दिया गया।"
30 जुलाई को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा की गई है।
तेलुगू फिल्म 'हैप्पी डेज' और '100 पर्सेट लव' में काम कर चुकीं तमन्ना आखिरी बार तेलुगू फिल्म 'तड़का' में अक्किनेनी नागा चैतन्या के साथ दिखी थीं।
वह जल्द ही महेश बाबू के साथ 'अगादु' में नजर आएंगी।

Sunday, August 04, 2013 17:54 IST