अब तक के अपने संजीदा अभिनय के बाद अब माही गिल ने भी कॉमेडी का रुख कर लिया हैं। यानी 'गैंग्स ऑफ घोस्ट' में माही कॉमेडी के किरदार में नज़र आएगी।
माही अब तक की अपनी 'साहब बीबी और गैंगस्टर' और 'देव डी' की गंभीर भूमिकाओं को पीछे छोड़कर 'गैंग्स ऑफ घोस्ट' में एक
शराबी कॉमेडीयन के रूप में नज़र आएगी।
बंगाली फिल्म 'भूतर भविष्यत' की रिमेक वाली इस फिल्म की आधे से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। जिसे गुजरात के सूरत में शूट किया गया हैं। रतन जैन की इस फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक कर रहे हैं।
इसके बाद माही गिल की आने वाली फिल्मों में 'जंजीर-2' भी हैं, जिसमें वह मोना डार्लिंग की भूमिका निभा रही है। इसके अलावा उनकी झोली में इस वक़्त एक तेलगु और तीन पंजाबी फ़िल्में भी हैं।

Monday, August 05, 2013 17:16 IST