हम फ़िल्में किसी से प्रतियोगिता करने के लिए नहीं बनाते: अक्षय कुमार

Monday, August 05, 2013 17:19 IST
By Santa Banta News Network
अक्षय की फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' 15 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही हैं। अक्षय कहते हैं, कि वह फ़िल्में किसी की फिल्म या किसी को पीछे छोड़ने के लिए नहीं बनाते।

अक्षय ने पत्रकारों से अपनी फिल्म के प्रोमोशन की आखिरी रात को कहा कि, "हम फ़िल्में इस कारण से नहीं बनाते कि यह किसी की फिल्म को या किसी को पीछे छोड़ सके। हम एक दूसरे के काम को काटने के लिए काम नहीं करते। हम सभी एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं। इसे बाँटते नहीं हैं। हम सभी अपनी फ़िल्में बहुत मेहनत से बनाते हैं और चाहते हैं कि यह लोगों का मनोरंजन करे।

वह आगे कहते हैं, "शाहरुख की 'चेन्नई एक्सप्रेस' 9 अगस्त को, जॉन अब्राहम की 'मद्रास कैफे' 23 अगस्त को और प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' कथित तौर पर 30 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही हैं। हम सभी अच्छी फ़िल्में बनाते हैं। लेकिन एक दूसरे को पछाड़ने के लिए नहीं। मैं सिर्फ फिल्मों में अपने काम पर फोकस करता हूँ।

'वंस अपॉन इन मुंबई दोबारा' में निगेटिव भूमिका निभाने वाले अक्षय कहते हैं, "मैं प्रतियोगिता और नंबर गेम में यकीन नहीं करता।" इस फिल्म में अक्षय अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में हैं।

जब अक्षय से पूछा गया कि क्या आप एक विलेन के रूप में याद रखे जाना पसंद करेंगे? इस पर अक्षय कहते हैं, "एक विलेन के तौर पर मुझे याद रखने की बात हैं, तो मुझे नहीं पता कि ऐसा होगा या नहीं क्योंकि अभी फिल्म रिलीज़ होनी हैं। फिल्म में मेरा किरदार पसंद किया जाएगा या नहीं यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।"

वह बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, "लेकिन हाँ मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूँ कि मैंने फिल्म में जो किरदार निभाया हैं, वह मुझे बहुत पसंद आया हैं। मुझे लगता हैं सभी लड़कियों को बैड बॉयज बहुत पसंद आते हैं।

अक्षय मज़ाक के मूड में कहते हैं, "मैं तो अपनी सारी शक्ति और ताकत निर्माता के कहने पर लगा दिया करता था और उन्हें कह दिया था कि मेरे लिए इस फिल्म का एक नया प्रोमो ज़रुर बनाया जाए।"

अक्षय की जोड़ी इस फिल्म में तीसरी बार सोनाक्षी के साथ बनी हैं, इस से पहले 'राऊडी राठौर' और 'जोकर में वह सोनाक्षी के साथ काम कर चुके हैं। जिसमें दोनों की जोड़ी को बहुत तारीफे भी मिली थी। अक्षय का कहना हैं कि उन्होंने सोनाक्षी की एक्टिंग में आते हुए फर्क को देखा हैं और उन्हें फिल्म 'लुटेरा' में सोनाक्षी की एक्टिंग बहुत पसंद आई हैं। साथ ही उन्हें यह भी यकीन हैं कि इस फिल्म के लिए सोनाक्षी को अवार्ड ज़रुर मिलेगी।

सोनाक्षी कहती हैं, "मैंने अक्षय और इमरान दोनों के साथ इस फिल्म में बहुत मज़े किये। इमरान जितने अच्छे इंसान हैं उतने ही अच्छे कलाकार और सह-कलाकार भी हैं। हमने फिल्म के दौरान बहुत बदमाशियां की।" वहीँ इस मौके पर फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा, " वह पूरी फिल्म टीम के साथ अजमेर शरीफ दरगाह जाने की योजना बना रही हैं। इसके अलावा हमने इफ्तार पार्टी की भी योजना बनाई हैं। इफ्तार पार्टी का आयोजन 6 अगस्त को किया जाएगा। यह एक बहुत बड़ी बॉलीवुड पार्टी होगी। हमें उम्मीद हैं कि हमारे साथ सभी सेलिब्रिटीज इस पार्टी का आनंद उठाएगी। यह एक बहुत बड़ी रात होगी।
रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट तस्वीरों ने उनके संघर्ष और कॉलेज की यादों को किया ताज़ा!

लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने हाल ही में पुरानी यादों को ताजा किया, जब उन्हें आखिरी समय में जल्दबाजी के कारण खुद

Thursday, March 06, 2025
अदिति पोहनकर ने 'एक बदनाम आश्रम एस3 पार्ट 2' में पम्मी के किरदार को आर्षित दिखाने के लिए अपनी तैयारी को याद किया!

काफी प्रत्याशा के बीच, एक बदनाम आश्रम सीजन 3 का बेसब्री से प्रतीक्षित दूसरा भाग, जिसमें पांच एक्शन से भरपूर एपिसोड

Thursday, March 06, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की लीक हुई तस्वीर से नए प्रोजेक्ट की अटकलें तेज!

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की एक लीक हुई तस्वीर ने आगामी सहयोग के बारे में अटकलों को हवा

Thursday, March 06, 2025
सोनी सब का 'वीर हनुमान': शो एक शानदार शुरुवात करने के लिए तैयार!

सोनी सब दर्शकों के लिए 'वीर हनुमान' के साथ भगवान हनुमान के जीवन की एक असाधारण प्रस्तुति लाने के लिए तैयार

Thursday, March 06, 2025
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT