वैसे विश्व सुंदरी के लिए आयटम सांग कोई नई बात नहीं हैं। अब से पहले भी वह अपने पति अभिषेक की फिल्म 'बंटी और बबली' में अपने ससुर और पति के साथ 'कजरारे कजरारे' पर ठुमके लगा चुकी हैं। लेकिन अब सुना हैं कि वह एक आयटम सांग से ही फ़िल्मी पर्दे पर दोबारा वापसी कर रही हैं।
खबर हैं कि ऐश्वर्या अब दोबारा से सिल्वर स्क्रीन पर कम-बैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खबरियों का यह भी कहना हैं कि ऐसे कई निर्देशक हैं जो ऐश को अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं। लेकिन इन दिनों उनकी कारण जौहर की फिल्म से शुरुआत की चर्चा हैं।
लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हैं उनके संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' में आयटम नंबर की। कहा जा रहा हैं कि वह 'राम लीला' में एक आयटम नंबर पर थिरकती नज़र आएगी।
वैसे ऐश्वर्या के साथ भंसाली की केमिस्ट्री पुरानी हैं। वह पहले भी भंसाली के साथ मिलकर 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी हिट फिल्म दे चुकी हैं। वैसे दोनों ने 'गुजारिश' में भी काम किया था, हालाँकि यह फिल्म इतनी सफलता हासिल नहीं कर पाई लेकिन फिल्म के सब्जेक्ट को खूब तारीफें मिली थी।
संजय लीला भंसाली फिल्म 'रामलीला' शेक्सपियर के मशहूर नाटक रोमियो और जूलियट पर आधारित है। रामलीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा रिचा चड्डा भी मुख्य भूमिका में हैं।

Monday, August 05, 2013 17:20 IST