दीपिका के लुंगी लुक ने लोगों का ध्यान ऐसा खींचा हैं कि यह कांसेप्ट दूसरे निर्देशकों को भी पसंद आ रहा हैं। दीपिका के बाद अब इली इवरम भी फिल्म 'मिक्की वायरस' में लुंगी पहन कर ठुमके लगाती नज़र आएगी।
ग्रीक-स्वीडिश मॉडल और डाँसर इली इवरम 'मिक्की वायरस' में टीवी के मशहूर एंकर मनीष पॉल के साथ काम करने जा रही हैं।
सौरभ शर्मा द्वारा निर्देशत इस फिल्म में मनीष पॉल एक शातिर हैकर हैं।
इली इवरम इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। वहीं मनीष पॉल 'मारुती मेरा दोस्त', 'तीस मारखां'
और 'एबीसीडी एनीबॉडी कैन डांस' में काम कर चुके हैं।
अरुण रंगाचारी और विवेक रंगाचारी द्वारा निर्मित हैं यह फिल्म मनीष पॉल की पांचवी फिल्म हैं। जो 13 सितंबर को रिलीज़ होगी।

Monday, August 05, 2013 17:23 IST