फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' के पूरे होने के बाद अब फिल्म की पूरी टीम अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की दरगाह में फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगने गई। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता इमरान खान, अक्षय कुमार और सोनाक्षी भी दरगाह पहुंचे।
दरगाह खादिम के अनुसार, "अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और एकता कपूर ने अपने प्रशंसकों की मौजूदगी में ख्वाजा साहब की मज़ार पर चादर चढ़ाकर अपनी आने वाली फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी। तीनों कलाकारों के यहां आने की खबर फैलते ही यहां उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई और तीनों को मुख्य भवन तक पहुंचने में काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा।"

Tuesday, August 06, 2013 16:24 IST