'दिल ने जिसे अपना कहा' और 'हैलो' के बाद सलमान एक बार फिर से अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री के साथ उनकी फिल्म 'ओ तेरी' में काम करने जा रहे हैं।
हालाँकि इस फिल्म में सलमान मेहमान भूमिका में होंगे। वह अपनी फिल्म 'किक' की शूटिंग के बाद इस फिल्म के लिए वक़्त निकालेंगे। 'ओ तेरी' की शूटिंग वैसे तो लगभग पूरी हो चुकी हैं। लेकिन अभी कुछ शूट बचे हैं, जिनमें सलमान खान के शूट लेने भी बाकी हैं।
अतुल का कहना हैं कि, "सलमान हर काम बेहद सुनियोजित ढंग से करते हैं। अभी वह 'किक' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और उसके पूरा होते ही वह मेरी फिल्म के लिए शूटिंग करेंगे। अतुल सलमान की बहन अल्वीरा के पति हैं।"
अतुल बताते हैं, "उन्होंने कहा, पिछले कुछ समय से वह कई दूसरे अनुबंधों की वजह से बेहद व्यस्त रहे हैं और 'किक' की शूटिंग भी काफी लंबी चलने वाली है तो अक्टूबर या नवंबर में वह मेरी फिल्म के लिए शूटिंग करेंगे।"
अतुल 'क्रांतिवीर' और 'सर' जैसी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। बाद में फिल्म 'हैलो' से उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा।

Tuesday, August 06, 2013 16:29 IST