'बर्फी' के बाद रणबीर कपूर और अनुराग बासु एक बार फिर से एक साथ फिल्म 'जग्गा जासूस' में काम करने जा रहे हैं। 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर जासूस बनकर आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नज़र आएँगे।
'जग्गा जासूस' का निर्माण रणबीर कपूर और अनुराग बसु अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'पिक्चर शुरू प्रोडक्शन' के बैनर तले एक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर जासूस के किरदार में नज़र आएँगे।
खबर हैं कि इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट दो हीरोइने होंगी जिसमें से आलिया का नाम तो तय हो गया हैं। जबकि दूसरी हीरोइन का नाम अभी चुना जाना बाकी हैं।
अनुराग बसु और रणबीर की केमिस्ट्री पिछली फिल्म के दौरान बड़ी अच्छी रही हैं। दोनों की पहली फिल्म 'बर्फी' बसु के निर्देशन में रणबीर को दमदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार दिलाने में सक्षम रह थी।

Tuesday, August 06, 2013 16:42 IST