'भाग मिल्खा भाग' की सफलता के बाद से फिल्म में दिव्या दत्ता की भी प्रशंसा हो रही हैं। जिसके बाद से दिव्या को फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गये हैं। दिव्या ने हाल ही में फिल्म फिल्म 'ट्रैफिक' को भी साइन किया हैं।
'ट्रैफिक' मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक हैं। जिसे एकता कपूर हिंदी में उसी नाम के साथ बनाने जा रही हैं। इस फिल्म में दिव्या के अलावा मनोज वाजपेयी और प्रशांत जी भी होंगे।
इसके अलावा वह हॉलीवुड की फिल्म में भी काम कर रही हैं। जिसकी शूटिंग यूरोप में की जाएगी। दिव्या कहती हैं कि मेरे लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर हैं। जो मुझे मिला हैं। वह कहती हैं, मुझे ऐसे ही किरदार मिल रहे हैं जो मेरी इच्छा सूची में थे।
इसके अलावा दिव्या के किसी आयटम नंबर में भी काम करने की चर्चा हैं। जिसकी जानकारी बहुत छुपा कर रखी गई हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं हैं। बस इतना कहा जा रहा हैं। कि यह अभिव्यक्ति और अदा के रूप में सबसे अलग होगा। इसके अलावा बहुमुखी प्रतिभा की धनी दिव्या अपने पहले से तय नोवल पर भी काम कर रही हैं।

Wednesday, August 07, 2013 17:25 IST