2013 की अब तक की फिल्मों की रेस में 'रेस-2' को पछाड़ते हुए 'भाग मिल्खा भाग' दूसरे नंबर पर आ खड़ी हुई हैं। 12 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने चार हफ़्तों में 104 करोड़ की कमाई कर ली हैं।
इस वर्ष भाग मिल्खा से पहले अब तक 'रेस 2′, 'आशिकी 2′ और 'ये जवानी है दीवानी' फ़िल्में थी जिन्होंने इस वर्ष 100 का आंकड़ा पार किया था। जिनमें कमाई के मामले में 'ये जवानी है दीवानी' पहले 'रेस 2′, दूसरे और 'आशिकी-2' तीसरे नंबर पर थी। लेकिन अब भाग मिल्खा कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर आ गई हैं।
फिल्म ने रविवार तक 104 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म को उत्तरी भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया गया हैं।

Wednesday, August 07, 2013 17:33 IST