जैसे-जैसे बॉलीवुड में अभिनेताओं की सफ़ल फिल्मों का ग्राफ़ बढ़ता जाता हैं। वैसे-वैसे उनकी फ़ीस की मांग भी बढती जाती हैं। आज कल बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर को लेकर भी ऐसी ही चर्चा हैं। कहा जा रहा हैं, कि रणबीर ने फिल्म 'रॉय' में एक स्पेशल अपीयरेंस देने के 15 करोड़ रुपये लिए हैं।
चर्चा हैं कि रणबीर ने फिल्म 'ये जवानी हैं दीवानी' की बड़ी सफलता के बाद अपने दाम बढ़ा दिए हैं। उल्लेखनीय है कि फिल्म 'रॉय' में रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नाडीज ने अभिनय किया हैं। जिसमें मुख्य भूमिका में अर्जुन रामपाल हैं जो कि एक लेखक हैं। वहीँ रणबीर कपूर फिल्म में एक चोर बने हैं। जैकलिन की बात की जाए तो उनका फिल्म में डबल रोल हैं।
इस बारे में रणबीर का कहना हैं, "इससे वितरण के मामले में भ्रम पैदा हो सकता है। जिस तरह फिल्म को प्रस्तुत किया जा रहा है, उससे लोगों को लग सकता है कि मैं मुख्य किरदार में हूं, जबकि फिल्म में मुख्य रोल में अर्जुन रामपाल हैं।
टी-सीरीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म हैं, जिसका निर्देशन विक्रमजीत सिंह ने किया हैं। इस फिल्म का पहला लुक अभी हाल ही में जारी किया गया था। फिल्म 'रॉय' अगले साल 06 जून को रिलीज होगी।

Wednesday, August 07, 2013 17:35 IST