अभिनेत्री शबाना आजमी और उनके पति लेखक जावेद अख्तर इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक (आईआईजेडब्ल्यू) में रैम्प पर दिखाई दिए। मंगलवार को गहनों के ब्रांड गोलेचा ज्वेल्स की प्रदर्शनी में शबाना-जावेद ने एक साथ रैम्प पर कैटवॉक किया।
महिलाओं के जीवन में गहनों का बहुत महत्व होता है, शबाना को जावेद से उपहार स्वरूप मिले किसी खास गहने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "जावेद साहब से मुझे बहुत से गहने उपहार में मिए हैं। पर व्यक्तिगत तौर पर मुझे नहीं लगता कि किसी रिश्ते को गहनों की संख्या से आंका जाना चाहिए।"
शबाना ने कहा, "जावेद मेरा हाथ थामें या मेरे लिए कविता की कोई पंक्ति कहें, वह मेरे लिए सबसे बड़ा गहना है।"
जावेद ने कहा कि एक बार उन्होंने शबाना को गले का हार उपहार में दिया था। उन्होंने बताया, "मैं कहना चाहता हूं कि यह गोलेचा के गहने हैं, लेकिन शबाना जी का गहना मैं हूं।"
जावेद और शबाना ने 1984 में शादी की थी। पहली पत्नी हनी ईरानी से जावेद को दो बच्चे फरहान और जोया अख्तर हैं।

Thursday, August 08, 2013 11:47 IST