
संभावना ने आईएएनएस को बताया, "बिग बॉस से मेरी छवि गुस्सैल और तेज बोलने वाली लड़की की बन गई। इस वजह से फिल्मों में और अभिनय के क्षेत्र में काम पाना मुश्किल हो गया। यहां तक कि रियलिटी शो में लोग मुझे इसलिए लेना चाहते हैं कि उन्हें लगता है मैं आक्रामक और बहुत बोलने वाली हूं।"
संभावना कहती हैं कि 'बिग बॉस' में उनके आक्रामक स्वभाव को दिखाया गया, लेकिन उनके स्वभाव के दूसरे पहलू भी हैं, जिनके बारे में लोगों को नहीं मालूम है।
उन्होंने कहा, "लोगों को लगता है कि मैं बस ऐसी ही हूं। लेकिन मेरा कहना है कि असल जिंदगी में मैं बिल्कुल अलग हूं। उनको लगता है कि दर्शकों ने मुझे बुरा मान लिया है। लेकिन लोग वही याद रखते हैं, जो वह देखते हैं।"