'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का नया अवतार, नये अंदाज में

Saturday, October 19, 2013 18:25 IST
By Santa Banta News Network
कुछ ही दिनों पहले एक भयानक आग कपिल के कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को निगल गई। लेकिन अब कपिल का यह सेट दोबारा से बड़ी तेजी से बनाया जा रहा है। साथ ही इस बार इसे और भी बड़ा और भव्य बनाया जा रहा है। जिसमें मेहमानों के लिए बहुत जगह होगी। यह शो इस हफ्ते के अंत में दोबारा अपने नये अंदाज में शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा एक और नई चीज जो इस शो से जोड़ी जा रही है। जिसमें सेट के बगल में ढाबा भी बनाया जाएगा। इन सभी नए बदलावों से खुश कपिल शर्मा कहते है, कि बिलकुल यह हमारे शो के लिए एक बाधा थी। हमें इसकी स्क्रिप्ट को अचानक से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के हिसाब से बदलना पडा।

हमारा सेट-अप बहुत बड़ा था। हमें 'बिग बॉस' के सेट पर शिफ्ट होना था, जहाँ जगह बहुत सीमित था। सौभाग्य से हमें यहाँ केवल दो सप्ताह के लिए ही व्यवस्था करनी थी। हमारा नया सेट लगभग तैयार है। इस सप्ताहांत में हमारा शो नए बने सेट पर ही रिकॉर्ड किया जाएगा।

कपिल कहते है, "हमें यहाँ बिलकुल भी नहीं लगा कि यह अस्थायी सेट हैं, इसके छोटे होने से हमारी शैली पर कोई असर नहीं पड़ा। हमे इस अस्थाई सेट पर काम करने में बहुत मज़ा आया। साथ ही दर्शकों की तरफ से भी हमें महसूस नहीं हुआ कि उन्हें सेट के बदलने पर कोई ऐतराज हुआ हो।

हमें छोटा सेट बिलकुल भी नहीं अखरा, कहने वाले कह भी सकते है। लेकिन मैंने कब कहा कि उन्हें बुरा लगा? ये वे लोग थे, जो कहना चाहते थे कि उन्हें छोटे सेट से परेशानी है। लेकिन अधिकांश लोग ऐसे थे जिन्होंने ख़ुशी-ख़ुशी हमारे साथ इन बदली हुई परस्थितियों को स्वीकार किया।

कपिल को लगता है, इस आग ने मेरे शो और दर्शकों के बीच में और भी ज्यादा मजबूत बंधन बना दिया है। आज दर्शक इस शो के साथ भावुक तौर पर जुड़ चुके है।

जब दर्शकों ने मेरा इतना बड़ा नुक्सान देखा तो वे मेरे सहयोग के लिए 'फेसबुक' और 'ट्विटर' के जरिये आगे आए। यहाँ तक कि अब हमारे दर्शक इस शो के साथ और भी ज्यादा जुड़ गये है। हमें ये सोचने की जरुरत ही नहीं पड़ी कि यह जगह कम है, क्योंकि हमारे दर्शकों के दिल बहुत बड़े है। साथ ही मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा रहने का आनंद लें रहा हूँ।

कपिल कहते है, "यह शो में अतिक्रमण के जैसा होगा। इस से हमें एक मौका मिलेगा, जिस से हम हर तरह के किरदारों को शो में ले कर आ सकते है। हम इन अनियमित चरित्रों के लिए अलग-अलग कमरा रखेंगे। जिस से हमें ये बताने की जरुरत नहीं पड़ेगी कि वह कहाँ से और क्यों आए है। सेट पर आग लगने के बाद यह शो में नया जोड़ होगा।

इस बार कपिल के शो को लेकर एक बेचैनी और भी है, कि यह हफ्ते में दो के बजाय केवल एक बार यानी रविवार को ही आएगा। इस बारे में कपिल का कहना है कि मैं ईमानदारी से आपको एक सच बताता हूँ। मैं खुद चाहता हूँ कि हमारा शो हफ्ते में सिर्फ एक बार ही आए।

मुझे पता है कि ऐसे में दर्शक ठगा हुआ सा महसूस करेंगे, उन्हें ऐसा लगेगा जैसे मेन्यु में से चार सब्जियों में से दो को बहार खीच लिया हो। लेकिन हफ्ते में इसे दो बार प्रदर्शित करने पर घंटे भर हास्य को बनाए रखना बहुत मुश्किल था। पिछली बार इसे हफ्ते में दो बार करने की वजह से मुझे और मेरी टीम को बहुत ज्यादा काम करना पड़ता था।

लेकिन हम अपने दर्शकों से ये वादा करते है, कि इस एक एपिसोड में वही मजा और हास्य मिलेगा, जिसे हफ्ते में दो बार में दिया जाता था।साथ ही मुझे इस बात की भी ख़ुशी है, कि अनिल कपूर के शो '24' को हफ्ते में एक बार प्रतिस्थापित कर रहे है। यह एक योग्य प्रतिस्थापन है।

अपने-अफेयर्स की बातों को सिरे से खारिज करते हुए कपिल कहते है, "दो लोगों को एक साथ काम करता देखकर लोग शर्मनाक निष्कर्ष पर पहुंच जाते है। हाँ, ये सच है, कि मैं शादी करना चाहता हूँ और 'मेरी माँ मेरे पीछे पड़ी रहती है कि बेटा शादी कर लो' देखते है, कि यह कब तक होता है।

हमेशा अपने मनोरंजक अंदाज से लोगों को हंसाने वाले कपिल जानवरों की वीडियों देखना पसंद करते है, वह कहते है, "ये सच है कि मैं जानवरों के व्यवहार को ध्यान से देखना पसंद करता हूँ। लेकिन क्या आप जानते है कि मेरी आत्मा को शांति संगीत से मिलती है।
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT