आज करीना की किस्मत पर दूसरी अभिनेत्रियां जल रही होंगी। क्योंकि प्रस्ताव ही ऐसा है। जितनी रकम एक हीरोइन एक फ़िल्म के लिए लेती होगी उतने करीना को सिर्फ एक गाने के मिल रहे है। दरअसल करीना ने मिडिल ईस्ट के एक रियल्टी शो 'अरब्स गॉट टैलेंट' में डांस करने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए लिए।
करीना कपूर ने छोटे पर्दे के लेबनान में हुए 'अरब्स गॉट टेलेंट' शो में जमकर ठुमके लगाए है। लेकिन उनके ये ठुमके बेहद महंगे थे। करीना ने इस शो में डांस करने के पूरे 1.5 करोड़ रूपये लिए है।
बेबो ने इस शो के दौरान एक ओपन एक्ट परफॉर्म किया और एक नए चैनल कि लांचिंग पार्टी को भी अटेंड किया। इस दौरान करीना ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म 'गोरी तेरे प्यार में' को भी प्रमोट किया।
सबसे बड़ी बात ये है कि इस से पहले टीवी पर एक डांस परफॉर्मेस के लिए इतनी बड़ी रकम आज तक किसी अभिनेत्री को नहीं मिली।
सूत्रों के अनुसार, "बेबो ने इस शो में शुरुआती प्रदर्शन किया। साथ ही वह अगले दिन चैनल के लॉन्च के मौके पर भी उपस्थित हुई। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आगामी फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में' का प्रोमोशन भी किया।
व्यापारिक सूत्रों के अनुसार, "आम तौर पर डांस परफॉर्मेस के लिए अभिनेत्रियों को इतनी बड़ी रकम नहीं मिलती, लेकिन करीना बहुत ज्यादा लोकप्रिय है, इसी वजह से उन्हें इतनी बड़ी रकम कमाने का मौका मिल गया। करीना के प्रवक्ता की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Wednesday, October 30, 2013 16:53 IST