एक के बाद एक 'ग्रैंड मस्ती' और 'क्रिश 3' सरीखी दो सफल फिल्में देने वाले अभिनेता विवेक ओबरॉय फिलहाल कोई नई फिल्म हाथ में लेने की जल्दी में नहीं हैं। वह इस क्षण का आनंद अपने परिवार संग छुट्टियों पर जाकर लेना चाहते हैं। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म 'क्रिश 3' में ऋतिक रोशन सुपरहीरो और विवेक खलनायक बने हैं। फिल्म एक नवंबर को प्रदर्शित हुई थी। यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने प्रदर्शन के पहले चार दिनों में 108.61 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
विवेक ने एक साक्षात्कार में कहा, "फिलहाल मैंने कोई फिल्म हाथ में नहीं ली है। अभी मैं अपने परिवार के साथ अपनी छुट्टियों का आनंद लूंगा।"
'क्रिश 3' से लंबे अर्से बाद सफलता का स्वाद चखने वाले इस सितारे ने कहा, "मैं लौटकर 'क्रिश 3' की सफलता का जश्न मनाऊंगा। मैं, मेरे पास आ रही फिल्मों की पटकथाएं और अन्य प्रस्ताव पढूंगा। उसके बाद तय करूंगा कि अगले साल कौन सी फिल्में करनी चाहिए।"

Thursday, November 07, 2013 16:24 IST