इन दिनों करीना और इमरान अपनी फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में' के प्रोमोशन में व्यस्त है। इसी सिलसिले में दोनों अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़ पति' में भी पहुंचे। इस मौके पर करीना और इमरान ने जहाँ बिग बी के साथ मिलकर ठुमके लगाए, वहीं चैरिटी गेम भी खेला।
पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 22 नवंबर को रिलीज़ होगी।

Saturday, November 09, 2013 17:29 IST