हमेशा पब्लिसिटी और लाइम लाइट से कोसों दूर रहने वाले सनी देओल कल, सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में अपनी फ़िल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' के प्रोमोशन के लिए आए। यहाँ जब 'बिग बॉस' की क्लिपिंग सनी देओल को दिखाई गई तो वह घर का गरम माहोल और उनकी आपसी जंग देख कर दंग ही रह गये।
हमेशा लोगों के हुजूम से अलग रहने वाले सनी, कल यानी रविवार को दर्शकों के सामने थे। इस मौके पर सलमान खान ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और शर्मीले सनी को उन्हीं के गानों पर खूब नचाया। यहाँ तक कि उनसे ग़दर और जीत के डायलॉग्स भी बुलवाए।
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'सिंह साहब द ग्रेट' जिसमें सनी ने मुख्य भूमिका निभाई है, 22 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। जिसमें वह एक बार फिर अपने पुराने अवतार में दिखेंगे।

Wednesday, November 13, 2013 14:49 IST