रणबीर की बहन और गर्लफ्रेंड होने के नाते करीना और कैटरीना की दोस्ती तो पहले भी हो सकती थी। लेकिन बात ये है कि दोनों बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां है, इसीलिए थोड़ी सी फ़िल्मी प्रतिस्पर्धा आड़े आ जाती है। लेकिन अब अगर दोनों का आमना-सामना हो गया है तो दोस्ती जैसा रिश्ता भी बन ही गया है।
वैसे तो कैट और करीना इस से पहले बेरुत में सैफ और कैट की आगामी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मिल चुकी है, जहाँ से दोनों की दोस्ती की शुरुआत भी हो चुकी है,लेकिन हाल ही में दोनों को करण जौहर की पार्टी में भी काफी सद्भावना के साथ एक दूसरे से मिलते देखा गया है।
एक सूत्र के अनुसार, "कैट और बेबो बेरुत में मिले जब कैट वहाँ सैफ के साथ फ़िल्म की प्रारंभिक शूटिंग कर रही थी। बेबो बीच-बीच में फ़िल्म के सेट पर जाती रहती थी, और वह वहाँ सैफ के साथ समय बिताने के साथ-साथ कैट के साथ भी चिट-चैट किया करती थी। इसी कारण आखिर कार दोनों को एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिल जाता था।
फ़िल्मी सेट के एक सूत्र का कहना है, "संयोग से, सैफ अली खान और कैट के बीच भी अच्छे रिश्ते है। कैट इंग्लैण्ड से है और सैफ को यह देश काफी पसंद है। इसीलिए उनके पास आपस में बातें करने के लिए बहुत कुछ होता है। यहाँ तक कि दोनों को शूट के दौरान आपस में एक दो बार एक दूसरे के साथ अकेले खूब बातें करते हुए भी देखा गया था।"

Friday, November 15, 2013 12:22 IST