अपनी फिल्मों के प्रचार के नए तरीकों के लिए विख्यात अभिनेता आमिर खान कहते हैं कि 'थोड़ा ही बहुत ज्यादा है' की रणनीति मारधाड़ से भरपूर आगामी फिल्म 'धूम 3' पर लागू होगी। फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। इस समय जब कुछ फिल्मकार प्रचार के लिए छोटा पर्दा पकड़ रहे हैं 'धूम 3' की टीम शायद ही वहां पहुंचे। यह बात फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले आमिर ने स्वयं कही है।
फिल्म प्रचार के लिए टीम 'बिग बॉस' सरीखे शो पर जाएगी? इस सवाल पर आमिर ने कहा, "हम 'धूम 3' का प्रचार करने के लिए कहीं नहीं जा रहे हैं। हमारा मानना है कि इस फिल्म के लिए थोड़ा ही बहुत ज्यादा है और उत्सुकता भी होगी ही।"
उन्होंने कहा, "फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा फिल्म को लेकर आश्वस्त हैं और यहां तक कि मैं भी इससे बेहद खुश हूं।"
आमिर खान और कैटरीना कैफ की प्रमुख भूमिका वाली इस फिल्म में पूर्व की भांति ही अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी हैं।
विजय कृष्णा आचार्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।

Saturday, November 16, 2013 12:36 IST