मंगलवार को कमल हासन की बेटी अभिनेत्री श्रुति हासन पर एक अंजान व्यक्ति ने उनके घर में घुस कर ही हमला बोल दिया। ऐसे में श्रुति ने भी हिम्मत हारने के बजाय इस हमलावर का ऐसा मुँह तोड़ जवाब दिया कि हमलावर को तुरंत वहाँ से भागना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार यह घटना मंगलवार सुबह 9.30 बजे के करीब की है। जब श्रुति बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में अपने घर में ही थी। तभी दरवाजे की घंटी बजी और वह दरवाजा खोलने पहुंची। जैसे ही श्रुति ने दरवाजा खोला एक अनजान व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। उसने एक हाथ से श्रुति का गला दबोच लिया और उन्हें अंदर धकेलने लगा। ऐसे में श्रुति ने इस शख्श को बाहर निकालने और फिर दरवाजा बंद करने में अपनी पूरी ताकत लगा दी। इसी बिच हमलावर का हाथ दरवाजे में आ गया जिसे श्रुति ने दरवाजे से दबा दिया और हमलावर को अपनी जान बचा कर भागना पड़ा।
हालांकि इस हमले में श्रुति को चोट तो नहीं आई है लेकिन वह इस घटना से सदमे में हैं। फिलहाल उन्होंने मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, लेकिन अपने नजदीकी लोगों से इसकी पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि यह श्रुति का कोई सनकी फैन हो सकता है।
वहीं श्रुति के दोस्तों ने उनके साथ हुए इस हादसे के लिए उनकी बहादुरी की तारीफ करते हुए उनकी सुरक्षा पर भी लापरवाही की चिंता जताई है।

Thursday, November 21, 2013 15:14 IST