फिल्मकार सुभाष घई ने अभिनेता श्रेयस तलपड़े की मराठी फिल्म 'पोस्टर बॉयज' लांच की। श्रेयस की यह दूसरी मराठी फिल्म है, जिसका निर्माण उनकी खुद की फिल्म निर्माण कंपनी एफ्ल्युऐंस मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले होगा। घई ने श्रेयस की पत्नी दीप्ति के साथ मंगलवार को फिल्म का पोस्टर जारी किया। फिल्म के कलाकारों में दिलीप प्रभावल्कर, अनिकेत विश्वासराव, ऋषिकेश जोशी, पूजा सावंत और नेहा जोशी शामिल हैं।
श्रेयस ने इस मौके पर कहा, "इस फिल्म की पटकथा तैयार करने में हमें पांच साल का वक्त लगा। मेरा मानना है कि पटकथा किसी भी फिल्म की नींव होती है। हमें पूरा भरोसा है कि 'पोस्टर बॉयज' और 'सनाई छौगाडे' से ज्यादा नहीं, तो कम से कम इसके जितनी ही सफल होगी।"
श्रेयस ने 'सनाई छौगाडे' का निर्माण 2008 में किया था।
फिल्म 'पोस्टर बॉयज' का निर्देशन समीर पाटिल करेंगे। फिल्म की शूटिंग पश्चिमी महाराष्ट्र में होगी। फिल्म को 2014 में प्रदर्शित करने की योजना है।

Thursday, November 28, 2013 14:36 IST