अभिनेता अरशद वारसी अपने बेटे जेके के स्नेह में डूबे हुए हैं और उन्होंने अपने नन्हे-मुन्ने के लिए कुछ समय निकाला है। अरशद वारसी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "सुप्रभात..दिन अच्छा रहे, मैं अपने दिन की शुरुआत जेके को दौड़ अभ्यास के लिए ले जाकर कर रहा हूं। यह बाप और बेटे के मिलाप का समय है।"
जेके, अरशद और पूर्व वीडियो जॉकी एवं अभिनेत्री मारिया गॉरेटी का बेटा है। इस युगल को जेने नामक एक बेटी भी है।

Thursday, November 28, 2013 14:37 IST