इस बार 'वेलकम बैक' के निर्माता फ़िरोज़ नाडियावाला अपनी इस फ़िल्म की शूटिंग दुबई के एक शाही परिवार की शाही नाव पर करेंगे। जिसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी।
फ़िरोज़ कहते है, "ऐसा पहली बार होगा, कि इस नौका का किसी फ़िल्म के लिए प्रयोग किया जाएगा। यह एक बेहद भव्य कार है, जिसमें खुला हुआ स्विमिंग पूल है और 50 स्टाफ के सदस्य है। साथ ही इसमें दो हैलीपैड भी है। हालाँकि मैं इस परिवार को काफी समय से जानता हूँ और वह मुझे इस नाव को बिना एक भी फूटी कौड़ी लिए देने के लिए तैयार हो गये।
'वेलकम बैक' के निर्माता इस फ़िल्म का महत्त्व पूर्ण हिस्सा दिसंबर के पहले सप्ताह में शूट करने जा रहे है।
फिरोज नाडियाडवाला कहते है, "निर्देशक अनीस बज़मी और इस नौका पर गये और वहाँ की सारी व्यवस्था की। हम यहाँ हवाई कैमरों के साथ शूट करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा क्रू की हवाई उड़ान और रहने के खर्च के अलावा हम इस जगह और ज्यादा पैसा खर्च नहीं करने जा रहे है।

Thursday, November 28, 2013 14:39 IST