कंगना रनौत ने हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन पहनने के लिए पेरिस से एक बेहद खूबसूरत गाउन मंगवाया है। जिसकी कीमत पांच लाख रुपये है। हालाँकि इसे पहनने और कार्पेट पर कैरी करने में कंगना के पसीने तो छूट गये लेकिन उन्हें यह गाउन इतनी पसंद थी कि वह इसे ही पहना कर कार्पेट पर चलने के मूड में थी।
एक सूत्र के अनुसार, "कंगना ने इस गाउन को पहनने के लिए अपने स्टाफ की मदद भी ली और इसे पहनने में काफी समय लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद भी वह इसकी ठीक तरीके से बाँध नहीं पाई। जिस से कंगना को इसे पहनकर कार्पेट पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। बहराल जो भी हो कंगना को यह ड्रेस बेहद पसंद आई, और उन्होंने इस ही पहन कर इस फंक्शन में जाने का फैसला किया।
वहीं इस बारे में कंगना का कहना यह था कि मैं इस गाउन को पहन कर बहुत दुविधा में थी। क्योंकि यह बिलकुल शरीर के पोस्चर के हिसाब से डिजाइन की गई थी जिसमें आगे या पीछे कोई सहायक चीज नहीं लगी होती। यह मुझे पेरिस से भेजा गया था जो मुझे काफी पसंद आया।

Thursday, November 28, 2013 14:41 IST