बॉलीवुड अदाकारा अदिति राव हैदरी, मनीष झा की नई फिल्म में छोटे शहर की लड़की किरदार निभाने को लेकर काफी रोमांचित हैं। हालांकि अदिति ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में नहीं बताया। उन्होंने बताया, 'फन' जल्द शुरू होने वाली है।
अदिति बुधवार को यहां स्पेनिश डिजाइनरों के एक फैशन शो में रैंप पर उतरीं। 26 वर्षीया अदिति ने कहा, "मैं कुछ ज्यादा नहीं कहना चाहती और आपको इसकी घोषणा का इंतजार करना होगा। "
उन्होंने आगे कहा, "'मैंने ऐसा किरदार पहले नहीं किया है। 'ये साली जिंदिगी' में मैंने कुछ-कुछ इसी तरह की देसी लड़की का किरदार किया था। फिल्म में मैं एक छोटे शहर की लड़की का किरदार कर रही हूं। इसके साथ मैं आगे की संभावनाएं देख रही हूं।"
मनीष झा को 'मातृभूमि' और 'अनवर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
इससे पहले अदिति 'रॉकस्टार', 'लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क', 'मर्डर 3' और हाल ही में अक्षय कुमार की 'बॉस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Friday, November 29, 2013 12:29 IST