कहा जा रहा है, कि करण जौहर और एकता कपूर के बीच मतभेदों के चलते, करीना और इमरान हाश्मी की फ़िल्म 'बदतमीज दिल' अधर में लटक गई है।
इस फ़िल्म को अक्षय रॉय के द्वारा निर्देशित किया जाना था। इस बात की अच्छी जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है कि फ़िल्म को एकता के गृह-निर्माण में चल रहे कुछ आंतरिक मुद्दों के कारण कुछ महीनों के लिए टाल दिया गया है। हालाँकि दोनों ही निर्माता इस फ़िल्म के लिए काफी उत्सुक है, लेकिन अब वह इसके लिए कुछ महीनों का ब्रेक लेना चाहते है।
फ़िल्म के बारे में यह भी कहा जा रहा था कि फ़िल्म में करीना के इमरान के साथ कुछ लव सीन देने से इंकार करने के बाद किसी नए चेहरे को लेने की बात की जा रही थी। लेकिन इसके बाद इमरान और करीना दोनों ने ही इस फ़िल्म को छोड़ दिया।
इस फ़िल्म को कुछ समय तक रोकने के बारे में करण कहते है कि फ़िल्म को बंद नहीं किया जा रहा है, इसे सिर्फ कुछ समय के लिए थाम कर रखा जा रहा है। इसके पीछे फ़िल्म निर्माण में कुछ आंतरिक मुद्दे है। इसीलिए जैसे ही ये मुद्दे सुलझ जाते है, हम काम शुरू कर देंग।

Monday, December 02, 2013 15:19 IST