बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपने दूसरे साथी कलाकरों के साथ दुबई के टूर पर है, जहाँ वह स्टेज परफॉर्म कर रहे है। साथ ही वह दुबई में इतना लुत्फ़ उठा रहे हैं कि उन्हें वहाँ घर जैसा ही महसूस हो रहा है।
शाहरुख़ ने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि यह दिखाने का समय है दोस्तों...आओ और मेरे, और प्यारी महिलाओं के साथ पार्टी में शामिल हो जाओ। मेरा आपके लिए पूरी रात नाचने का दिल करता है। यहाँ दुबई की हवा में कुछ ऐसा है जिस से में यहाँ घर जैसा महसूस करता हूँ, और काम करते हुए भी लगता हैं कि मैं काम ही नहीं कर रहा हूँ।
वहाँ दुबई में अपनी सफल फिल्मों की सफल अभिनेत्रियों, माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण के साथ मौजूद है।

Monday, December 02, 2013 15:20 IST