संगीतकार प्रीतम चक्रबर्ती ने आने वाली फिल्म 'धूम 3' के अधिकतर गानों को सूफी अंदाज देने की कोशिश की है। अभी तक फिल्म का शीर्षक गीत और 'मलंग' गाना ही जारी किया गया है।
फिल्म के एक प्रवक्ता ने बताया, "सूफी तत्व जोड़ने का विचार पहले से नहीं था। रचनात्मकता खुद ही झलकती है। गाने बहुत की अच्छे बने हैं और सभी बहुत खुश हैं।"
फिल्म में आमिर खान, खलनायक के तौर पर नजर आएंगे। विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित 'धूम 3' में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगे। फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Wednesday, December 04, 2013 14:34 IST