करीना ने कैट को कहा भाभी, दोनो की शादी में डांस की तैयारी

Wednesday, December 04, 2013 18:56 IST
By Santa Banta News Network
क्या बात है! आखिरकार अपने भाई की पसंद पर बहन करीना ने भी अपनी मुहर लगा ही दी है। रणबीर और कैट तो चोरी-चोरी मिलते रहे और अपने रिश्ते को छुपताते रहे। लेकिन करीना ने एक ही झटके में ​​कैट को भाभी कह कर दोनों के रिश्ते को सबके सामने रख ही दिया।

करण जौहर का टॉक शो शुरू हो चुका है, और इसमें सबसे पहले सलमना खान को सवालों के निशाने पर रखा गया। जिसमें सलमान खान से करण ने ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि सलमान उनके जवाबों के लिए अब तक चर्चा में है। लेकिन अब इसके बाद फिर से करण का शो सामने आने वाला है, एक मसालेदार और चटपटी खबरों के साथ। जिसमें आपको साथ में दिखेंगे करीना और उनके भाई रणबीर कपूर।

इस शो में करीना ने कैट के बारे में ना सिर्फ खुल कर बोला है, बल्कि साथ ही उन्होंने कैट को भाभी करार देते हुए ये भी कहा है कि वह रणबीर की शादी में चिकनी चमेली और मुन्नी बदनाम पर डांस करेंगी।

​ यही नहीं जब करीना से रैपिड फायर में ये पूछा गया कि वो किस के साथ समलैंगिक रिश्ते बनाना पसंद करेंगी तो करीना ने सीधे तौर पर कहा कि वह अपनी भाभी यानी कैट के साथ ही इस तरह के रिश्ते बनाना पसंद करेंगी।

​ वहीं जब रणबीर से करीना ने सवाल किया कि क्या आप कटरीना से प्यार करते है, तो इसके जवाब में रणबीर ने बड़ी ही तेजी से बात को ट्विस्ट करते हुए कहा कि "आई लव करीना"।

​ ​2004 में शुरू हुए करण जौहर के इस टॉक शो का यह चौथा भाग है। जो एक दिसंबर से शुरू हुआ है। ​लेकिन इसने आते ही खबर-जगत में खलबली मचा दी है। अब देखना ये है कि यह शो और किस-किस के किस्से सामने रखता है।
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT