अपने अक्षय कुमार यानी अक्की का भी अंदाज निराला है। सभी जानते है, लेकिन हाल ही में वह एक ऐसे अंदाज में नजर आए हैं कि सभी देखने वाले सोच में पड़ गये कि अक्की ने यह स्टाइल जानबूझकर बनाया है, या गलती से।
दरअसल हाल ही में वह एक उपनगरीय मल्टीप्लेक्स में कुछ ऐसे अंदाज में दिखे कि उनकी पेंट का एक पायचा घुटनों तक फोल्ड था। और दूसरा नीचे।

Monday, December 09, 2013 17:56 IST