अपने करियर की शुरुआत में 'डर', 'अंजाम' और 'बाजीगर' सरीखी फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाकर नाम कमाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान फिर से नकारात्मक भूमिकाएं करने के इच्छुक हैं। इस बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा, "हां, मैं तैयार हूं। मैं ऐसा करना पसंद करूंगा। हालांकि, मैं बहुत बार ऐसा न करने के बारे में कह चुका हूं क्योंकि बच्चे मुझे पसंद करते हैं। लेकिन अगर ऐसी भूमिका मिली तो मैं करना पसंद करूंगा।"
शाहरुख का इसके साथ ही कहना है कि संभवत: यह फिल्म 100 करोड़ या 200 करोड़ रुपये न कमा सके।
रविवार को यहां डेने पांडेय की सेहत संबंधी किताब 'शट अप एंड ट्रेन' के लांच के मौके पर किंग खान ने कहा, "शायद यह व्यावसायिक रूप से बहुत मुनाफे वाली न हो, शायद यह क्लब में प्रवेश न कर पाए। लेकिन बतौर अभिनेता मैं नकारात्मक भूमिका करना पसंद करूंगा।"
फिलहाल यह अभिनेता फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त है।

Tuesday, December 10, 2013 14:55 IST