आखिरकार शाहिद कपूर को भी थोड़ी देर से ही सही लेकिन सफलता मिल ही गई है, और ये सफलता उन्हें मिली है, अपनी फ़िल्म 'रैम्बो राजकुमार से। इसी ख़ुशी में उन्होंने अब फ़िल्म की सफलता कि पार्टी मनाने की योजना बनाई है।
40 करोड़ की लगत से बनी फ़िल्म ने शुरुआत तो 40-50 प्रतिशत से यानी औसत ही की थी। लेकिन धीरे-धीरे फ़िल्म दर्शकों को थियेटर तक खींचने में कामयाब ही रही है। जिसने अपने पहले ही हफ्ते कुल मिला कर 50 करोड़ की कमाई की है। साथ ही यह इस साल की शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई वाली फ़िल्म भी बन गई है।

Saturday, December 14, 2013 18:27 IST