'रांझना' और 'भाग मिल्खा' जैसी सफल फिल्मों के बाद अब सोनम कपूर के नाम की चर्चा अरबाज खान की अगली फ़िल्म 'डॉली की डोली' के लिए है।
अपनी फ़िल्म में सोनम को लिए जाने के बारे में अरबाज खान का कहना है कि इस फ़िल्म के किरदार के लिए सोनम ही न्याय कर सकती है।
कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म 'डॉली की डोली ' में सोनम का किरदार एक बिंदास उत्तर भारतीय लडकी डॉली का है।

Saturday, December 14, 2013 18:30 IST