जब से मॉडल और पूर्व रियलिटी शो प्रतिभागी सना खान का नाम अपहरण के मामले में सामने आया था, तभी से वह अंडर ग्राउंड हो गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से वह सामने आई है, और वो भी सलमान खान की फ़िल्म 'जय हो' के साथ।
माना जा रहा है कि वह जय हो में सलमान खान के साथ काम कर रही है। लेकिन साथ कहा यह भी जा रहा है कि वह सिर्फ फ़िल्म के प्रोमोशन का हिस्सा भी हो सकती है ।
इसके बारे में निर्देशक सोहेल खान कहते है कि सना के प्रचार के लिए, फ़िल्म के प्रवक्ता के साथ संपर्क में रहो। वहीं प्रवक्ता का कहना हैं कि फ़िल्म की कास्ट का चरणों में खुलासा किया जाएगा।
हालाँकि इस दौरान सना सोशल नेटवर्किंग पर तो सक्रिय रही है, लेकिन इस केस के बाद वह पब्लिक में नहीं आई। वहीं उन्होंने इसके खिलाफ अपनी याचिका भी दायर की थी लेकिन उच्च न्यायालय ने यह कह कर उनकी याचिका को ख़ारिज का दिया कि उनकी गाड़ी इस अपराध में सबूत के तौर पर पाई गई है।

Tuesday, December 17, 2013 14:34 IST