करीना कपूर को भी उसकी बहन करिश्मा के साथ 'करले प्यार करले के संगीत के लाँच के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन वह इस इवेंट में नहीं आई।
इसके बाद करीना ने इवेंट में ना आने का जो बहाना बनाया वह यह था कि मुझे संक्रमण हो गया था जिसके कारण मैं इस इवेंट में नहीं आ सकी।
हालंकि यहाँ मौसम तो बहुत ठंडा था लेकिन सितारों की जगमगाहट में यहाँ गर्मी हो गई थी। करीना तो इस इवेंट में नहीं आई लेकिन उनके अलावा आयोजित इस समारोह में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, मनीष पॉल और फरहान अख्तर जैसे सितारों ने शिरकत की।

Sunday, December 22, 2013 17:21 IST