अक्सर देखा जाता हैं कि 'बिग बॉस' के घर से बाहर आकर प्रतिभागियों के रिश्ते और उनके मायने अक्सर बदल जाते है। लेकिन ये बा त कुशाल टंडन और गौहर खान पर लागू नहीं हो रही है। दोनों बिग बॉस के घर से बाहर आकर भी उसी तरह से एक दूसरे के साथ पेश आ रहे हैं जैसे बिग बॉस में थे। दोनों को लेकर नई खबर ये हैं कि ये दोनों फ़िलहाल एक दूसरे के साथ डेटिंग पर गोवा में हैं और इतना ही नहीं दोनों ने नए साल का जश्न भी वहीं एक दूसरे के साथ मनाया।
हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी इस कपल की, क्योंकि हमेशा यही देखा जाता हैं कि लोग हमेशा अपने रिश्तों को सभी के सामने नकारते आते हैं। लेकिन गौहर और कुशाल एक दम खुल्लम-खुल्ला सभी के सामने है। तभी तो दोनों ने अपने गोवा में एक साथ होने की जानकारी बिना किसी हिचकिचाहट के दी है।
कुशाल ने अपने ट्विटर पर लिखा है, "गौशाल के फैन्स को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..." यही नहीं दोनों ने अपनी और अपने फैंस के साथ खिंचवाई फ़ोटो भी शेयर की है।

Sunday, January 05, 2014 15:24 IST