हालिया प्रदर्शित हास्य फिल्म 'मि. जो बी कारवाल्हो' के बाद निर्देशक समीर तिवारी अपनी अगली फिल्म किसी गंभीर विषय पर बनाना चाहते हैं। तिवारी ने आईएएनएस को बताया, "मेरी पहली फिल्म एक हास्य फिल्म है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं गंभीर फिल्में पसंद करता हूं। मेरी अगली फिल्म एक गंभीर विषय पर होगी और इस पर मैं काम शुरू कर चुका हूं।"
बीते शुक्रवार को प्रदर्शित हुई 'मि. जो बी कारवाल्हो' में अभिनेता अरशद वारसी और अभिनेत्री सोहा अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई है।
बकौल फिल्म निर्देशक, "जब मैंने पहली बार अरशद वारसी को फिल्म का प्रस्ताव दिया, तो वह एक गंभीर फिल्म थी। लेकिन तब बात नहीं बनी। बाद में अरशद मेरे पास एक हास्य फिल्म की पटकथा लेकर आए। हमने इसकी कहानी से खुद को काफी जुड़ा हुआ पाया और हमने इस पर फिल्म बना ली।"
समीर कहते हैं, "हास्य फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं है।"
उन्होंने कहा, "यह गंभीर फिल्म बनाने से ज्यादा मुश्किल काम है। मुझे यह भी लगता है कि गंभीर फिल्म को एक हास्य फिल्म की अपेक्षा दर्शकों से ज्यादा सम्मान मिलता है।"

Monday, January 06, 2014 14:39 IST