दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि उनके अभिनय स्कूल 'एक्टर प्रिपेयर्स' में आने वाले बैच के प्रत्येक विद्यार्थी में उन्हें अपनी ही महत्वाकांक्षा और सपने का छोटा सा अंश दिखता है। अभिनेता ने इन विद्यार्थियों का इस पेशे में स्वागत करने के लिए ट्विटर को चुना।
उन्होंने शुक्रवार को लिखा, "एक्टर प्रिपेयर्स में नये बैच के विद्याथिर्यों का स्वागत करके अच्छा लगा। मैं हमेशा उनमें अपने उस अभिनेता रूप को देखता हूं, जब मैंने शुरुआत की थी। समान सपने। स्वागत है।"
अनुपम और उनकी पत्नी किरन इस साल एक साथ बड़े पर्दे पर हास्य फिल्म 'टोटल सियापा' में नजर आएंगे।

Monday, January 06, 2014 14:41 IST