अभिनेता लव सिन्हा इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि बड़े पर्दे पर उनकी वापसी कुछ रोबदार स्टंट के साथ हो। उन्होंने हाल में हांगकांग में एक स्टंट प्रशिक्षण कार्यशाला में कुछ स्टंट का प्रशिक्षण लिया। उनका कहना है कि यह शानदार अनुभव था। लव ने बॉलीवुड में पहला कदम 2010 की फिल्म 'सदियां : बाउंड्री डिवाइड..लव यूनाइट्स' से रखा था। वह अब उमेश शुक्ल की फिल्म में नजर आएंगे। कहा गया कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस फिल्म की पटकथा से लेकर स्टंट-हर चीज उभरकर आए।
सूत्र ने कहा कि इसलिए उन्होंने पिछले माह हांगकांग की 14 दिवसीय यात्रा की और नववर्ष पर मुंबई लौटे।
लव के लिए यह एक समृद्ध अनुभव था।
इस अभिनेता ने एक बयान में कहा, "हांगकांग एक चहल-पहल वाला शहर है। हर कोई सक्रिय है और यहां हवा में बहुत ऊर्जा है। यहां स्टंट का प्रशिक्षण लेने का सौभाग्य मिला। स्टंट प्रशिक्षण कार्यशाला का अनुभव शानदार रहा।"

Monday, January 06, 2014 14:42 IST