इन दिनों फ़िल्म इंडस्ट्री में अभिनेताओं के घर पार्टी में पुलिस पहुंचने की खबर आम होती जा रही है। थोड़े ही दिन पहले खबर आई थी कि सोहेल के घर शिकायत पर पुलिस पहुंच गई लेकिन अब खबर हैं कि बिपाशा बासु के घर चल रही देर रात पार्टी से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत कर दी और इसी कारण पुलिस को वहाँ जाना पड़ा।
बिपाशा बसु ने सोमवार रात को अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें उनके प्रेमी हरमन बावेजा, के अलावा उनके करीबी दोस्त राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी और रॉकी एस भी शामिल थे। लेकिन जैसे-जैसे पार्टी का सुरूर बढ़ा तो पार्टी का संगीत भी लाउड होता चला गया और इसके बाद आस-पास के लोग इतने परेशान हो गये कि उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा।

Thursday, January 09, 2014 14:39 IST