सुचित्रा सेन की हालत गंभीर

Saturday, January 11, 2014 15:27 IST
By Santa Banta News Network
अस्पताल में भर्ती बांग्ला सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री सुचित्रा सेन की हालत गंभीर हो गई है। वह अब भी बाहरी ऑक्सीजन पर निर्भर हैं और ऐसे में उन्हें खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता। बेले व्यू क्लीनिक में सुचित्रा के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाली टीम के एक सदस्य चिकित्सक सुबीर मंडल ने कहा कि उनके ऑक्सीजन संतृप्तता का स्तर लगातार बदल रहा है और वह गैर इनवेसिव वेंटीलेशन के जरिये बाहरी ऑक्सीजन पर निर्भर हैं।

मंडल ने आईएएनएस से कहा, "जब तक उन्हें बाहरी ऑक्सीजन दिया जा रहा है, उन्हें खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता।"

सुचित्रा सेन की गंभीर हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी अस्पताल पहुंचीं और उनका हालचाल जाना।

अस्पताल की ओर से जारी नवीनतम विज्ञप्ति के अनुसार, बाहरी ऑक्सीजन पर उनकी निर्भरता पहले की तरह बनी हुई है।

विज्ञप्ति में कहा गया, "नेबुलाइजेशन, गैर इनवेसिव वेंटीलेशन और फिजियोथेरेपी जैसी सहायक चिकित्सा पहले की ही तरह जारी है।"

82 वर्षीया सुचित्रा सेन 23 दिसंबर से इस नर्सिग होम में फेफड़े के संक्रमण का इलाज करा रही हैं। 28 दिसंबर की रात अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें 3 जनवरी को वेंटीलेटर पर रखा गया।

उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मिलने नर्सिग होम पहुंचीं।

बनर्जी ने नर्सिग होम से निकलते समय कहा, "मैं उनसे मिली। वह सो रही हैं।"

सुचित्रा को 'दीप ज्वले जाइ' और 'उत्तर फाल्गुनी' सरीखी बांग्ला फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। वह हिंदी फिल्म 'देवदास', 'बंबई का बाबू' और 'ममता' में भी अभिनय कर चुकी हैं।
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT