वैसे तो करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' में अच्छे-अच्छों की बोलती बंद कर देते है। लेकिन इस बार वह खुद कह रहे हैं कि उनके शो में आकर सलमान खान ने उनकी ही बोलती बंद कर दी। वह कहते है कि वह अपने चैट शो में सुपरस्टार सलमान खान के सामने बिलकुल लाजवाब हो गये।
वैसे तो करण ने अपने शो में किसी बड़े कलाकार को नहीं छोड़ा हैं जिसे ना बुलाया हो लेकिन जब सलमान खान शो में आए तो यह काफी चर्चा का मुद्दा रहा और उनकी करण के साथ यह चैट काफी समय तक चर्चा में रही।
करण कहते है, "मैं दुनिया के विभिन्न भागों में गया और कई लोगों ने विनम्रता से मुझसे पूछा कि क्या सलमान असलियत में कुंवारा है। सलमान मजाकिया लग रहे थे जब सलमान ने कहा कि उसने अपने को शादी की रात के लिए बचा कर रखा है। सलमान काफी मजाकिया हैं और अपने सपाट चेहरे के साथ काफी हंसाते हैं। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि ऐसे भी लोग होते हैं, जो ऐसा सोचते हैं।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी सलमान से बातचीत करते समय लाजवाब हुए, मेज़मान ने बताया, 'कभी-कभी तुम सलमान से क्लीन बोल्ड हो जाते हो। यहां तक कि मेरी भी एक दो बार बोलती बंद हुई है। "

Wednesday, January 15, 2014 15:11 IST