अभिनेता श्रेयस तलपड़े अपनी आने वाली नई फिल्म 'बाजी' की सफलता के लिए भाग्य का साथ चाहते हैं। श्रेयस 'इकबाल' 'वेलकम टू सज्जनपुर' 'गोलमाल3' और 'हाउसफुल 2' जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "आज संवाददाता सम्मेलन नई फिल्म 'बाजी' की घोषणा करने वाला हूं। आप सब का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहिए।"
निर्देशक निखिल महाजन की फिल्म में श्रेयस एक सुपरहीरो की भूमिका निभा रहे हैं।
इससे पहले श्रेयस मराठी फिल्म 'सिनाई चौगाड़े' का निर्माण कर चुके हैं।

Tuesday, January 28, 2014 15:00 IST