24 जनवरी को रिलीज हुई सलमान की फ़िल्म 'जय हो' के दो-तीन दिनों के परिणाम ने सभी को चौंका दिया है। फ़िल्म ने पहले दिन 17.75 कमाने के बाद तीसरे दिन 60 करोड़ कमाए है। जिस से फ़िल्म की सफलता अधर में दिख रही है। वहीं सलमान खान ने फ़िल्म की असफलता के बारे में कहा हैं कि अगर ऐसा होता हैं तो इसकी जिम्मेदारी मेरी खुद की हैं किसी और की नहीं।
सलमान कहते है, "हम भी फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर परेशान है, कि इसकी कमाई उस अनुमान से मेल नहीं खा रही जो हमने लगाया था। यह बहुत ही अजीब बात है।"
सलमान ने एक इवेंट के दौरान कहा, "फ़िल्म की पूरी कमाई मायने रखती है। मैं फ़िल्म के आंकड़ों से प्रभावित नहीं हूँ। अगर फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिलती हैं तो ठीक हैं और अगर ऐसा नहीं होता तो किसी का कोई दोष नहीं हैं ये मेरी ही गलती है। मैं फ़िल्म को देखने के लिए लोगों को कोई वजह नहीं दूंगा। फ़िल्म की कमाई के बारे में कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता। हमने एक अच्छी और खूबसूरत फ़िल्म बनाई है। यह एक्शन के साथ एक मनोरंजक फ़िल्म है, और जो एक संदेश भी देती है।
सलमान यह भी कहते है, " शायद मैं लोगों को लाने में असफल हुआ हूँ। हमने कुछ अलग करने की कोशिश की थी, लेकिन जिसे लोग देखना नहीं चाहते क्योंकि वे 'दबंग', 'बॉडीगार्ड' के जैसी ही फिल्मों की आशा करते है। वे आनंद उठाना चाहते है। लेकिन कुछ लोगों को पता चल गया हैं कि यह एक मनोरंजक फ़िल्म नहीं हैं बल्कि एक गंभीर फ़िल्म है।

Tuesday, January 28, 2014 15:04 IST