शर्लिन एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं अपने एक बयान के लिए। हाल ही में उन्होंने अपनी फ़िल्म 'कामसूत्र-3डी' के निर्देशक रुपेश पॉल के ऊपर एक बेहद गंभीर आरोप जड़ा है और वह यह कि रुपेश ने उसके सामने यौन संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने ठुकरा दिया । साथ ही वह यह भी कहती हैं कि उसे निर्देश ने इस फ़िल्म से भीड़ गलत तरीके से निकाला था।
यही नहीं शर्लिन ने रूपेश पॉल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। उसने इस बारे में मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर विश्वास नागरे पाटिल को पत्र लिखा
है। और सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में रुपेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करवाया है।
यही नहीं इस से पहले रुपेश ने भी शर्लिन पर मानहानि का दावा करते पांच करोड़ रूपये की मांग की थी। जिसमें शर्लिन ने रुपेश को अपने ट्विटर अकाउंट पर गालियां दी थी और रुपेश ने शर्लिन पर फ़िल्म के प्रोमोशन में ना आने का आरोप लगाया था।

Thursday, January 30, 2014 14:55 IST