अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन के बीच दो-तीन सालों में इतना कुछ हुआ है। दोनों ने पिछले साल एक दूसरे से अलग होने की घोषणा भी की थी। लेकिन अब तक ये दोनों एक ही छत के नीचे एक साथ रह रहे थे। लेकिन अब खबर हैं कि कल्कि ने अनुराग का घर छोड़ दिया है। अब कल्कि ने अपने लिए कोई किराए का मकान ढूंढा है।
एक सूत्र के अनुसार, "हालाँकि दोनों ने एक दूसरे को कुछ समय दिया है, लेकिन अभी दोनों एक दूसरे से बात करते है। कहा जा रहा हैं कि कल्कि के नए किराए के घर को भी अनुराग और कल्कि के नाम पर ही रजिस्टर्ड कराया गया है।
साथ ही सूत्रों का यह भी कहना है कि कल्कि जो अपनी शूटिंग के बाद शहर में वापिस आ चुकी है, जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगी। कहा जा रहा हैं कि दोनों एक दूसरे से पूरी तरह से अलग नहीं हुए हैं बल्कि वे एक दूसरे को सोचने और लिए वक़्त देना चाहते है। दोनों के बीच इस सांमजस्य का श्रेय इन दोनों के दोस्तों को जाता हैं जो दोनों को अलग नहीं होने देना चाहते और दोनों की बात करवाते रहते है।

Thursday, January 30, 2014 14:59 IST