धर्मेश सर के नाम से प्रचलित नर्तक-अभिनेता धर्मेश येलांदे लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'बूगी-वूगी' की आगामी कड़ी में विशेष उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वर्ष 2008 में 'बूगी-वूगी महायुद्ध' जीतने वाले धर्मेश ने एक बयान में कहा, " 'बूगी-वूगी' ही ऐसा मंच है जहां सच्चे नर्तक उभरते हैं। मैं इस प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं।"
इस कड़ी में प्रतिभागी महज 90 सेकेंड में निर्णायकों को लुभाने के लिए प्रस्तुति देंगे। वे 'मनमोहिनी तेरी अदा', 'एक दो तीन', 'शाकालाका बेबी' सरीखे और अन्य गानों पर प्रस्तुति देंगे।
यह कड़ी शनिवार को सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगी।

Thursday, January 30, 2014 14:59 IST