अभिनेता शाहरुख खान ने शूटिंग पर वापस लौटने के बाद कहा कि वह पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं, लेकिन काम कर सकते हैं। बीती 23 जनवरी को शाहरुख फिल्म शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। निर्देशिका फराह खान की आने वाली फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान शाहरुख को चोट लगी थी और उन्हें तीन सप्ताह तक घर आराम करने को कहा गया था। लेकिन मंगलवार को शाहरुख काम पर लौट गए।
शाहरुख ने मंगलवार रात ट्विटर पर लिखा, "काम किया, टूटा-फूटा, घायल हुआ, लेकिन ठीक हूं। सिर्फ मेरा काम ही मुझे समझता है, बाकी लोगों के लिए मैं समझ से बाहर की बात हूं।"
इस साल शाहरुख दीवाली के अवसर पर अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' में दिखेंगे।

Thursday, February 06, 2014 15:09 IST